सोनभद्र।थाना म्योरपुर पुलिस ने नकली शादी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए दुल्हन रानी कुमारी,उसकी माँ माया देवी व पति रवि रंजन को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से ₹9500 नकद,पीली धातु का मंगलसूत्र,एक जोड़ी चाँदी की पायल तथा विवाह के समय पहना गया लाल जोड़ा बरामद किया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवननाथ त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में की गई। पीड़ित राजस्थान निवासी रमेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना में यह सामने आया कि गिरोह दूर राज्यों से वर पक्ष को साधकर नकली विवाह कर उनके जेवर व नकदी पर हाथ साफ करता था। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य वारदातों को स्वीकार किया है। गिरोह का मुख्य सरगना कृष्णा मौर्या अभी फरार है,जिसकी तलाश जारी है।गिरफ्तार करने वाले टीम में थानाध्यक्ष म्योरपुर कमल नयन दूबे, उ0नि0 मनोज कुमार सिंह,हे0का0 प्रमोद कुमार यादव,कां.मनोज कन्नौजा,म0का0 सोनम कुमारी एवं कां.रामजीत बिन्द।
पुलिस ने बताया कि जनपद में ऐसे संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।