सात दिवसीय रायल स्टार कप क्रिकेट मैच सम्पन्न:फाइनल मुकाबले में रॉयल राजपूत टीम ने लायंस क्लब को किया पराजित

अनपरा/सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 भरत नगर मे आयोजित सात दिवसीय रायल स्टार कप द्वितीय का रोमांचक फाइनल मुकाबला रविवार को अनपरा गांव मैदान मे  रॉयल राजपूत एंड लायंस क्लब क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया जिसमे रॉयल राजपूत की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पीसी पटेल कम्पनी के प्रबंधक विश्वजीत सिंह,विशिष्ट अतिथि अनपरा कोतवाल बृजेश सिंह,प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दीपक सिंह,भाजयुमो अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार,सभासद अंगद सिंह सतीश सिंह,राजकुमार सिंह,उदित सिंह,आंनद सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर व बल्लेबाजी कर किया। टॉस जीतकर रायल राजपूत की टीम ने क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया, रायल राजपूत की सधी गेंदबाजी के आगे लायस की टीम 12 ओवर मे 51 रन ही बना पाई जबाब मे खेलने उत्तरी रायल राजपूत की टीम का बिना खाता खुले ही सलामी बल्लेबाज विश्वजीत के आउट होने के बाद बल्लेबाज आलोक सिंह ने 19 बॉल पर 24 रन और अंकित ने 18 बॉल में 20 रन बनाकर इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट अंकित सिंह रहे। उप विजेता टीम से विशाल सिंह 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिये,सतेंद्र कुमार ने एक ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। अंत मे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उप विजेता को शील्ड व कप सहित जीतने वाली टीम को 25 हज़ार तथा उप विजेता टीम को 15 हज़ार का नगद पुरुस्कार दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि  खेल में जीत-हार एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,लेकिन उससे कहीं ज़्यादा खेल का अनुभव,उससे सीखना और खेल भावना महत्वपूर्ण है। हार से हमें सीखने, धैर्य रखने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलता है,जबकि जीत हमें विनम्रता सिखाती है। इसलिए,खेल के दौरान जीतने-हारने से ज़्यादा, पूरी मेहनत और खेल भावना से खेलना और उससे मिलने वाले सबक ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं। प्रतियोगिता का संचालन अभय सिंह व अवधेश यादव ने किया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी अमरेश सिंह, प्रिंस सिंह,निलेश सिंह,पुष्पराज सिंह,चंदू,संदीप,विकास,ब्रजेश, अभिषेक,अंकुल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने