सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक करोड़ से अधिक कि अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

दुद्धी/सोनभद्र। जनपद में यातायात माह चेकिंग एवं अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत  थाना दुद्धी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। 23 नवंबर रविवार को मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पटना बिहार द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना दुद्धी पुलिस टीम द्वारा रेणुकूट-दुद्धी मार्ग,ग्राम कादल के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या RJ 09 GE 6492 को रोका गया। तलाशी में ट्रक में छिपाकर ले जा थी 680 पेटी में 15120 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मैकडावल नं.1 एवं इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की ब्राण्ड बरामद की गई। बरामद शराब व ट्रक की कुल अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपये बताई जा रही हैं। मौके से एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना दुद्धी पर सुसंगत आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपी बभूता राम ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक संख्या RJ 09 GE 6492 का स्वामी संजय सिंह देवड़ा निवासी रतलाम/चित्तौड़गढ़ राजस्थान है। उसके द्वारा पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लोड कराई गई थी। शराब की पेटियों को छुपाने के उद्देश्य से ट्रक में पीछे की ओर धान की भूसी एवं लकड़ी के बुरादे लादे गए थे। ट्रक स्वामी द्वारा उसे चावल की बिल्टी दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए थे। ताकि रास्ते में किसी भी जांच के दौरान इन्हें दिखाकर ट्रक को सामान्य मालवाहक बताकर निकल सकें। पूछताछ में आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उक्त शराब को बिहार राज्य में डिलीवर किया जाना था तथा डिलीवरी स्थल की अंतिम जानकारी उसे फोन पर दी जानी थी। अवैध तस्करी में प्रयुक्त शराब की असली बारकोड हटाकर उस पर दूसरा बारकोड चस्पा कर देते है। बरामद शराब पर भी बारकोड परिवर्तित पाए गए हैं। बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण वहाँ अवैध शराब की अधिक कीमत मिलने से तस्करों को बड़ी आमदनी होती है। आरोपी इससे पूर्व भी शराब की ऐसे कई खेप इसी ट्रक मालिक के निर्देश पर ले जा चुका है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण-बभूता राम पुत्र तिलोका राम, निवासी उत्तरी डेर रेडाना,थाना रामसर, जिला बाड़मेर राजस्थान लगभग 22 वर्ष, ट्रक चालक।वांछित आरोपी का विवरण-संजय सिंह देवड़ा पुत्र चन्द्र सिंह देवड़ा,निवासी H.N.-132,वार्ड नं.9,तेजाजी मंडी,उसरागर,रतलाम (MP), C/O सेक्टर नं.1, गांधी नगर,चित्तौरगढ़ राजस्थान,ट्रक वाहन स्वामी। बरामदगी का विवरण-1.680 पेटी 15120 बोतल-6085.44 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब। अशोक लीलैंड ट्रक संख्या RJ 09 GE 6492- अनुमानित मूल्य 35 लाख रुपये।एक एंड्रॉयड मोबाइल और नकद 10,200 रुपये,चार कूटरचित प्रपत्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने