सोनभद्र।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अवगत कराया है विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर की विभिन्न कार्यकम गतिमान है। 04 नवम्बर, 2025 से 04 दिसम्बर,2025 तक बीएलओ को मतदाताओं को घर-घर जाकर के गणना प्रपत्रों के वितरण, एकत्रीकरण एवं उनके डिजिटाइजेशन की कार्यवाही पूर्ण की जानी हैं। बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने के उपरान्त उनके एकत्रीकरण एवं डिजिटाइजेशन की कार्यवाही की जा रही है। जनपद के समस्त सम्भ्रान्त नागरिको,बुद्धिजीवियों से अपील की जाती है कि प्राप्त गणना प्रपत्र को भर करके बीएलओ को उपलब्ध करा दें। गणना प्रपत्र में मतदाता अपने नाम से सम्बन्धित अपेक्षित जानकारी लिखते हुए बीएलओ को उपलब्ध करा दे। उक्त गणना प्रपत्र में किसी भी प्रकार के डाक्यूमेन्ट लगाने की कोई आवश्यकता नही है। यदि कोई मतदाता अपना गणना प्रपत्र भर कर बीएलओ को नही उपलब्ध कराता है तो उसका नाम 09 दिसम्बर,2025 को प्रकाशित होने वाली ड्रॉफ्ट निर्वाचक नामावलियों में नही रहेगा। मतदाता सूची जितनी अधिक त्रुटि रहित होगी उतने ही निष्पक्ष,भयमुक्त तथा स्वतंत्र निर्वाचन की अपेक्षा की जा सकती है।
डीएम ने की मतदाताओं से अपील: एसआईआर फॉर्म भरकर बीएलओ को सौंपें,नहीं तो मतदाता सूची से हट जाएगा नम
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0