सोनभद्र। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी बी.एन सिंह ने अनपरा नगर पंचायत में गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण, वितरण की प्रगति व फीडिंग का जायजा लिये,गणना प्रपत्रों की एकत्रीकरण की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रगति में सुधार लाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें,अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत अनपरा परिसर में गणना प्रपत्रों की फीडिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित आपरेटरों से जानकारी प्राप्त किये और सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये कि आपरेटरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाये जाने के निर्देश दियें,इसी प्रकार से जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड म्योरपुर में भी गणना प्रपत्रों के वितरण व फीडिंग के सम्बन्ध में एडीओ पंचायत म्योरपुर से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दियें। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं के उत्साह एवं बीएलओ की कर्तव्य निष्ठा से विधान सभाओं के मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है।ऐसे बीएलओ की कार्यप्रणाली अपनाते हुए अन्य सभी बीएलओ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाए। विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र को शत प्रतिशत वितरित,एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष बीएलओ को सम्मानित किया गया।
अनपरा:डीएम ने ली एसआईआर का जायजा,धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0