पिपरी/सोनभद्र। जनपद स्तरीय मिशन शक्ति सहायक नोडल अधिकारी डॉ.चारु द्विवेदी क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार की उपस्थिति में मंगलवार को सर्किल पिपरी अंतर्गत थाना अनपरा,थाना शक्तिनगर एवं थाना पिपरी के मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, थाना प्रभारी निरीक्षक एवं मिशन शक्ति केंद्र की संपूर्ण टीम को मिशन शक्ति केंद्र की कार्यशैली, कार्यप्रणाली एवं संचालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहायक नोडल अधिकारी द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया जैसे महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया।मिशन शक्ति केंद्र पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण।
पीड़ितों से संवेदनशील व्यवहार एवं काउंसलिंग की प्रक्रिया। महिलाओं, छात्राओं एवं आमजन में सुरक्षा जागरूकता फैलाने के प्रभावी तरीके,साइबर अपराधों से बचाव एवं ऑनलाइन सुरक्षा उपाय, हेल्पलाइन नंबरों की उपयोगिता एवं उनकी व्यापक जानकारी प्रसारित करने की रणनीति। इसके अतिरिक्त,क्षेत्राधिकारी अमित कुमार द्वारा मिशन शक्ति टीमों को फील्ड पर आने वाली चुनौतियों, घटनाओं की प्रारंभिक सूचना संग्रह,पीड़ित सहायता तंत्र और प्रभावी समन्वय व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
सहायक नोडल अधिकारी द्वारा टीमों को निर्देशित किया गया कि मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से लागू करते हुए प्रत्येक पीड़ित को त्वरित, संवेदनशील एवं गुणवत्तापूर्ण सहायता उपलब्ध कराई जाए। टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु भी प्रेरित किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।