सोनभद्र। अनपरा नगर पंचायत में जारी गहन पुनरीक्षण अभियान में निर्धारित समय में पचास प्रतिशत भी मैपिंग होना मुश्किल लग रहा है। काफी संख्या में 2003 की वोटर लिस्ट से मतदाताओं के बूथ नंबर और क्रमांक नही मिल पा रहे है। अपने बूथों पर मतदान करने का दावा करने वाले दर्जनों मतदाताओं के नाम भी 2003 की वोटरलिस्ट से नदारद मिल रहे है। रविवार को जीआईसी अनपरा में नोडल अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता समीक्षा बैठक हुई। दिन भर इन समस्याओं के निस्तारण की कवायद में कुल 74 बीएलओ- 74 सहायक और आठ सुपरवाइजरों द्वारा मुख्य रूप से मैपिंग को लेकर आ रही समस्याओं पर मंथन किया। बीएलओं का कहना था कि आधे से अधिक वोटर ट्रांसफर हो चुके है। फोन तक नही उठा रहें। 2025 की मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं द्वारा 2003 की सूची में अपना या अपने परिजनों का नाम बूथ वार नही बताया जा रहा है। इस बाबत नोडलअधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गणना प्रपत्र भरने के बाद 2003 की वोटर लिस्ट में नाम न होने पर 1987 से 2004 के बीच जन्में मतदाताओं को 12 दस्तावेजों में से दो प्रस्तुत करने होंगे। 16 दिसम्बर को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद नोटिस जारी होंगे और 15 जनवरी तक नोटिस का जवाब न देने पर ही नाम हटायें जायेंगे। 07 फरवरी तक सुनावाई होगी।
अनपरा में SIR फॉर्म डिजिटाइजेशन के बाद अब मैपिंग पर जोर:मैपिंग में आ रही है कई समस्याएं...
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0