धूमधाम से मनाया गया कॉलेज का वार्षिकोत्सव:अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने हेतु ऐतिहासिक उद्घोष

अनपरा/सोनभद्र। अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज,अनपरा में 35 वां वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार 30 अगस्त को मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने गुरु चित्रों पर माल्यार्पण,पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा श्री ओम जी ने की। पूज्य बाबा श्री सिद्धार्थ गौतम राम जी के प्रतिनिधि श्री अरुण सिंह ने अपना आशीर्वचन विचार एवं सभी का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजय विक्रम सिंह ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि यह आयोजन मात्र परंपरा नहीं, बल्कि रचनात्मकता,नवीनता और संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने महाविद्यालय को भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने का संकल्पना भी व्यक्त किया। डॉ.सिंह ने अपनी स्वरचित कविता “उठो अनपरा,चलो अनपरा” के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक मोड़ लाते हुए, महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर एक बड़े जनसमूह के समक्ष यह उद्घोष किया कि अवधूत भगवान राम पीजी कॉलेज को शीघ्र ही विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए निर्णायक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो.बाला लाखेंद्र पूर्व-समन्वयक-राष्ट्रीय सेवा योजना, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने इस उद्घोष का समर्थन किया। प्रो.लाखेंद्र ने कहा कि अवधूत भगवान राम पी.जी.कॉलेज केवल शिक्षा का केंद्र नहीं,बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक,बौद्धिक और सामाजिक चेतना का स्रोत है। अब समय आ गया है कि यह संस्थान विश्वविद्यालय बनकर अपनी व्यापकता को और अधिक विस्तार दे। इस अवसर पर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि,पूर्व छात्रगण और राज्य सरकार के सहयोग से इस प्रयास को गति दी जाएगी। प्रोफेसर लाखेंद्र ने सभी नागरिकों, शिक्षकों और छात्रों से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की और कहा कि यह केवल एक संस्थान का बदलाव नहीं,बल्कि पूरे क्षेत्र के भविष्य का सवाल है।
इस अवसर पर मंच पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ओपी.सिंह एवं सभी सम्मानित विशिष्ट अतिथियों ने भी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की इस मुहिम का समर्थन किया और इसे नई पीढ़ी के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बताया।
मुख्य अतिथि प्रो.ओम प्रकाश सिंह शिक्षाविद्, प्राचार्य, दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गोरखपुर ने कहा कि स्वागत की यह परंपरा अद्वितीय और अविस्मरणीय है। उन्होंने शिक्षा एवं महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के नए कलेवर में देखने की आवश्यकता पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि प्रो.नागेन्द्र कुमार सिंह निदेशक,महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान, वाराणसी ने कहा की अवधूत भगवान की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों में दिख रही ऊर्जा और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कॉलेज की संभावनाओं को देखते हुए इसे भविष्य में विश्वविद्यालय स्तर का संस्थान बनने योग्य बताया। आरपी सिंह यूनिट हेड,हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, रेनूसागर पावर डिवीजन ने कॉलेज के विकास कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं,जिनमें बहुआयामी प्रतिभा झलकी। कार्यक्रम में प्राध्यापक,कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने