सपा ने मनाई महाराजा बिजली पासी की जयंती:जिलाध्यक्ष ने कहा-बहुजन नायक थे वीर शिरोमणि बिजली पासी

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर बहुजन नायक वीर शिरोमणि बिजली पासी की जयंती मनाई गई एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए शत-शत नमन किया गया और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि बहुजन नायक वीर शिरोमणि बिजली पासी जिन्हें महाराजा लाखन पासी भी कहा जाता है। 12 वीं शताब्दी के अवध क्षेत्र के एक शक्तिशाली पासी शासक थे जिन्होंने मुगलों के अत्याचारों का विरोध किया और लखनऊ बिजनौर की स्थापना की और अपने समाज को एकजुट किया। वह साहस स्वाभिमान और नेतृत्व के प्रतीक माने जाते हैं। पासी समुदाय के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती है और सामाजिक न्याय के लिए प्रेरणा देती है। वह मुगल साम्राज्य के अत्याचारों के खिलाफ खड़े हुए और जन-जन को संगठित किया जिससे उन्हें अवध केसरी की उपाधि मिली। वह पासी समाज को आगे बढ़ने का काम किया। वह पासी जाति के लिए प्रेरणा स्रोत माने जाते थे। वह हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया और अपने शासनकाल में हर समाज को आगे बढ़ने का काम किया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जिला महासचिव मोहम्मद  शईद कुरैशी अनिल प्रधान विनीत सरोज सरदार पारब्रह्म सिंह डॉक्टर केडी सिंह पटेल सूरज मिश्रा अफरोज खान राजनाथ यादव सुशील राय पीयूष यादव दीपक केसरी हरिशंकर विश्वकर्मा विनोद यादव रामपति भारती के साथ दर्जनों कार्यकर्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने